Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

डोडा हादसे में शहीद रिंकल बालियान को नमन, डीएम-एसपी ने परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

हाफिजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भटेल निवासी और भारतीय सेना की 72 आर्म्ड यूनिट में तैनात जवान रिंकल बालियान 22 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के डोडा क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान हुए हादसे में शहीद हो गए। शहादत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

बताया गया कि रिंकल बालियान पुत्र स्वर्गीय सत्येंद्र बालियान वर्ष 2016 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जिम्मेदारियों पर थी। 22 जनवरी की दोपहर करीब तीन बजे नियमित गश्त के दौरान सेना का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। 

हादसे में रिंकल बालियान गंभीर रूप से घायल हो गए। साथियों ने तत्काल उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने वीरगति प्राप्त कर ली। शहादत की सूचना जैसे ही गांव और परिजनों तक पहुंची, घर में कोहराम मच गया। पत्नी रिंकी बालियान, तीन वर्षीय बेटी जस्सू और एक वर्षीय बेटे सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। रिंकल का विवाह वर्ष 2019 में हुआ था। गौरतलब है कि शहीद जवान के छोटे भाई ऋषभ भी भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं।


हाफिजपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि शहीद जवान का पार्थिव शरीर दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया, जहां से सेना के वाहनों द्वारा गांव भटेल पहुंचाया गया। गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की तैयारियां की गई हैं। बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए जुटे। 

इधर, शहीद जवान के घर पहुंचकर जिलाधिकारी अभिषेक पांडे और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। अधिकारियों ने शहीद के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि देश को अपने वीर सपूत पर गर्व है। प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा भी दिया गया। शहीद रिंकल बालियान की शहादत ने पूरे जिले को गमगीन कर दिया है। गांव भटेल से लेकर जनपद मुख्यालय तक लोग नम आंखों से वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।