Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

तगासराय मारपीट कांड में बड़ी कार्यवाही, महिला की मौत के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला तगासराय में लड़की के विवाह को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना ने गंभीर रूप ले लिया था, जिसमें घायल एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर राहत की भावना देखी जा रही है। 

पुलिस के अनुसार जनपद में अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने मुकदमा बीएनएस में नामजद अभियुक्त को ताराचंद इंटर कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था और लगातार पुलिस की निगरानी में था। 


गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सागर पुत्र सतीश सैनी निवासी तगासराय, थाना हापुड़ देहात, जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

थाना प्रभारी का कहना है कि विवाह जैसे सामाजिक आयोजनों में किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है और अपराधियों में हड़कंप मचा है।