Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

राष्ट्रीय पर्व की तैयारी चरम पर, एसपी के निरीक्षण में हुई परेड की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

आगामी 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित होने वाली भव्य परेड की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का निरीक्षण किया। रिहर्सल के दौरान परेड में शामिल पुलिस बल ने अनुशासन, तालमेल और जोश के साथ कदमताल कर अपनी तैयारियों का प्रदर्शन किया। 


एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने परेड की सलामी ली और जवानों की ड्रिल, मार्च पास्ट तथा समन्वय का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने परेड के प्रत्येक चरण की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों और प्रशिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर कार्यक्रम की गरिमा, अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


निरीक्षण के दौरान एसपी ने परेड मैदान की व्यवस्थाओं, मंच सज्जा, ध्वनि व्यवस्था, सुरक्षा घेरा और आमजन की सुविधा को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समारोह के दौरान आने वाले अतिथियों और नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान पुलिस बल का उत्साह और जोश देखते ही बन रहा था। जवानों ने अनुशासित कदमताल के साथ परेड का अभ्यास कर यह संदेश दिया कि हापुड़ पुलिस गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य, सुरक्षित और यादगार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।