Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ पहुंचे शहीद रिंकल बालियान के पार्थिव शरीर पर डीएम और एसपी ने अर्पित किया पुष्पचक्र



HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़।

जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए दर्दनाक हादसे में शहीद हुए सेना के जवान रिंकल बालियान के पार्थिव शरीर के हापुड़ पहुंचते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। भटैल गांव, थाना हाफिजपुर निवासी शहीद जवान को अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। जिलाधिकारी अभिषेक पांडे और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान डीएम और एसपी ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि शहीद रिंकल बालियान की वीरता और देशसेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा। प्रशासन हर संभव सहायता के लिए शहीद परिवार के साथ खड़ा है। 


श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान माहौल गमगीन रहा। शहीद जवान के पार्थिव शरीर को देखकर ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। “भारत माता की जय” और “शहीद अमर रहें” के नारों के बीच पूरे क्षेत्र में देशभक्ति और सम्मान का भाव दिखाई दिया। गांव में शोक की लहर के साथ-साथ शहीद के प्रति गर्व की भावना भी साफ नजर आई।

प्रशासनिक अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि शहीद परिवार को शासन द्वारा घोषित सभी सुविधाएं और सहायता समय पर उपलब्ध कराई जाएं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने एक स्वर में शहीद को नमन कर उनकी शहादत को सलाम किया।