HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़।
ठंड बढ़ने के साथ ही बच्चों में मौसमी बीमारियों का प्रकोप तेज हो गया है। कोल्ड डायरिया, सर्दी-खांसी और वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को सरकारी अस्पतालों के बाल रोग विभागों में 200 से अधिक बच्चों को उपचार के लिए लाया गया, वहीं सामान्य ओपीडी में भी बुखार के मरीज सबसे ज्यादा रहे।
हापुड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बाल रोग ओपीडी के बाहर दिनभर भीड़ बनी रही। विशेषज्ञों के अनुसार ठंडी हवा के संपर्क में आने से बच्चों में खांसी, जुकाम और बुखार की समस्या बढ़ रही है। यदि समय पर इलाज न कराया जाए तो संक्रमण फेफड़ों तक पहुंच सकता है, जिससे स्थिति गंभीर हो सकती है। चिकित्सकों ने बताया कि इन दिनों बच्चों में डायरिया, निमोनिया और सर्दी-जुकाम के मामले अधिक सामने आ रहे हैं।
डॉक्टरों ने अभिभावकों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। उनका कहना है कि सर्दी के मौसम में धूप निकलने पर छोटे बच्चों की मालिश कराना नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि मालिश के दौरान बच्चों को ठंडी हवा लगने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। विशेषज्ञों ने बच्चों को गर्म रखने और किसी भी लक्षण पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने की अपील की है।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)




Social Plugin