Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

दो सड़कों की मरम्मत पर खर्च होंगे 73 लाख रुपये


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। 

लोक निर्माण विभाग ने क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण सड़कों को गड्ढों से मुक्त करने की योजना बनाई है। गढ़–मेरठ मार्ग से जुड़ा झड़ीना सादुल्लापुर, हिरनपुर होते हुए अक्खापुर तक जाने वाला रास्ता तथा गढ़ से गढ़ावली को जोड़ने वाली सड़क की विशेष मरम्मत कराई जाएगी। इन दोनों परियोजनाओं पर कुल लगभग 73 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार झड़ीना सादुल्लापुर–हिरनपुर–अक्खापुर मार्ग से प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं और यह सड़क आसपास के करीब छह गांवों के लिए मुख्य संपर्क मार्ग है। लंबे समय से सड़क की खराब हालत के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। समस्या को देखते हुए जनप्रतिनिधियों की ओर से भी मरम्मत की मांग की गई थी।

अब विभाग ने कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। करीब 40 लाख रुपये की लागत से एक मार्ग की मरम्मत की जाएगी, जिसे निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाना है। वहीं लगभग 33 लाख रुपये से गढ़–गढ़ावली मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा, जिससे चार गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही फरवरी माह से निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। मरम्मत के बाद दोनों सड़कों पर यातायात सुचारू होने की उम्मीद है।