HALCHAL INDIA NEWS
हाफिजपुर। थाना क्षेत्र के गांव घुंघराला में बुधवार शाम मारपीट की एक गंभीर घटना सामने आई है। घेर की ओर जा रहे तीन युवकों पर गांव के ही कुछ लोगों ने रास्ते में घेरकर हमला कर दिया, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
शिकायत के अनुसार जुनैद अपने चचेरे भाइयों तजकार और मुरसलीन के साथ शाम करीब साढ़े सात बजे घर से निकला था। जब वे सूफी की एसटीडी के पास पहुंचे, तभी चार लोगों ने उन्हें रोक लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में जुनैद और तजकार को गंभीर चोटें आईं, जबकि जुनैद मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा।

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्हें देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। घायलों को परिजनों की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां जुनैद की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पीड़ित शाहरुख की तहरीर पर पुलिस ने शादाब, सरताज, फारुख और समेदीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। क्षेत्राधिकारी अनीता चौहान ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।


.jpeg)
.jpeg)

Social Plugin