HALCHAL INDIA NEWS
धौलाना। भूमि लेन-देन के दौरान स्टांप ड्यूटी की अनियमितता सामने आने पर राजस्व विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने नौ लाख रुपये से अधिक की सरकारी राशि बकाया रखने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गांव पिपलैडा में किए गए एक प्लॉट सौदे में वास्तविक मूल्य को कम दर्शाकर दस्तावेज पंजीकृत कराए गए थे। इस मामले की शिकायत स्टांप विभाग के समक्ष की गई थी, जिसके बाद प्रशासनिक निर्देश पर जांच कराई गई। जांच में सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने की पुष्टि हुई।
जांच के बाद फरियाद नामक व्यक्ति को दोषी पाया गया, जो मूल रूप से गांव रसूलपुर सिकरोड़ा का निवासी है और वर्तमान में पिपलैडा गांव में रह रहा था। उसके खिलाफ 9,44,750 रुपये की स्टांप ड्यूटी बकाया तय की गई थी।
राजस्व विभाग के अनुसार संबंधित व्यक्ति को कई बार नोटिस देकर भुगतान का अवसर दिया गया, लेकिन राशि जमा नहीं की गई। इसके बाद विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए शुक्रवार को गिरफ्तारी की कार्रवाई की।
.jpg)



.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin