Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

गो तस्करी की सूचना पर पुलिस कार्यवाही, मुठभेड़ के बाद चार आरोपी गिरफ्तार


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। पुलिस ने गो तस्करी से जुड़े एक गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात मुठभेड़ के बाद चार लोगों को हिरासत में लिया है। इस दौरान दो आरोपी पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक टीम क्षेत्र में नियमित गश्त और वाहन जांच कर रही थी। इसी दौरान नेह नीड तिराहे के पास चकरोड पर एक खड़ी कार संदिग्ध अवस्था में नजर आई। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि आरोपी गोवंश के साथ अवैध गतिविधि में संलिप्त थे। खुद को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।

घेराबंदी कर चारों आरोपियों को पकड़ लिया गया। घायल आरोपियों की पहचान बबलू निवासी थावला थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद तथा शहजाद निवासी अजीतपुर थाना सिविल लाइन जनपद रामपुर के रूप में हुई है। अन्य दो पकड़े गए आरोपियों में तौफीक निवासी इंद्री थाना मोठ जिला रामपुर और सुरजीत यादव निवासी नगला जानी थाना मूढ़ा पांडेय जनपद मुरादाबाद शामिल हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस, एक स्कॉर्पियो वाहन और गो तस्करी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों पर विभिन्न जनपदों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।