Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नौकरी का झांसा देकर एक लाख रुपये लेने का मामला


HALCHAL INDIA NEWS

सिंभावली। धनपुरा गांव के एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसे नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये ले लिए गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

युवक अमित ने बताया कि आरोपी ने अच्छी नौकरी दिलाने का वादा किया और इसके लिए कुल एक लाख रुपये मांगे। उसने 60 हजार रुपये ऑनलाइन फोन पे के माध्यम से और 40 हजार रुपये नकद दिए। समय बीत जाने के बाद न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस किए गए। जब उसने रकम लौटाने की बात कही, तो आरोपी ने धमकी दी और अभद्रता की।

सीओ स्तुति सिंह ने कहा कि शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।