Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

अब 10 को आएगी चौथी मेरिट, 11 और 12 को मिलेंगे दाखिले


HALCHAL INDIA NEWS

स्नातक और परास्नातक कोर्सों में बची सीटों पर होगा एडमिशन

हापुड़। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक और परास्नातक कोर्सों की बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए मेरिट सूची और प्रवेश की तिथियों में बदलाव कर दिया गया है। अब यह प्रक्रिया एक दिन आगे बढ़ा दी गई है। स्नातक की चौथी मेरिट लिस्ट और परास्नातक की दूसरी मेरिट लिस्ट अब 10 सितंबर (बुधवार) को जारी होगी, जबकि चयनित छात्रों को 11 और 12 सितंबर को कॉलेजों में दाखिला लेना होगा।



मेरिट में तकनीकी खामियों के कारण बढ़ी समय सीमा

विश्वविद्यालय द्वारा पहले यह मेरिट 9 सितंबर तक जारी करने और 10-11 सितंबर को दाखिले की योजना थी, लेकिन कई कॉलेजों की ओर से मेरिट तैयार करने में तकनीकी अड़चनों की सूचना दिए जाने पर कार्यक्रम को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है।

सीटें सीमित, कटऑफ में गिरावट की उम्मीद नहीं

कॉलेजों के अनुसार, स्नातक स्तर के एडेड कोर्सों की अधिकांश सीटें भर चुकी हैं। अब लगभग 10 से 20 प्रतिशत सीटें ही शेष हैं। ऐसे में कटऑफ में अधिक गिरावट की संभावना कम है। परास्नातक कोर्सों में भी मेरिट ऊंचे अंकों पर ही रुकने की उम्मीद जताई जा रही है।



मई से चल रही प्रक्रिया, अब अंतिम चरण में

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया 16 मई से शुरू हुई थी। इसके बाद स्नातक में तीन मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी हैं। अब बची सीटों के लिए चौथी मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही है। वहीं, परास्नातक में यह दूसरी मेरिट होगी।

कॉलेजों में बुधवार को तैयार होगी मेरिट

एसएसवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नवीन चंद्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार अब कॉलेज 10 सितंबर को मेरिट सूची तैयार करेंगे और 11-12 सितंबर को दाखिला प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।