HALCHAL INDIA NEWS
चालकों की कमी से प्रभावित हो रहा बस संचालन, भारी वाहन लाइसेंसधारी कर सकते हैं आवेदन
हापुड़। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के हापुड़ डिपो में बसें तो हैं, लेकिन चालकों की कमी के चलते कई रूटों पर संचालन बाधित हो रहा है। ऐसे में रोडवेज प्रशासन ने इस समस्या को दूर करने के लिए संविदा चालकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इच्छुक अभ्यर्थी किसी भी कार्यदिवस में डिपो पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं।
बसें खड़ी, चालक नहीं
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत सिंह ने बताया कि डिपो में फिलहाल बसों की संख्या पर्याप्त है, लेकिन चालकों की कमी के कारण कई बार बसों को बेकार खड़ा रखना पड़ता है। यात्रियों को समय पर बस सेवा न मिलने से परेशानी झेलनी पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए संविदा पर चालक भर्ती की जा रही है।
ये होंगी पात्रता शर्तें
संविदा चालक बनने के लिए अभ्यर्थी को कुछ जरूरी योग्यताएं पूरी करनी होंगी:
* कम से कम दो वर्ष पुराना भारी वाहन चलाने का वैध लाइसेंस
* न्यूनतम शैक्षिक योग्यता: आठवीं पास
* चालक चयन हेतु आवश्यक ड्राइविंग टेस्ट में पास होना अनिवार्य
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार किसी भी कार्यदिवस में सीधे हापुड़ डिपो पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आवश्यक दस्तावेज, लाइसेंस और शैक्षिक प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य है। चयन के बाद अभ्यर्थियों की नियुक्ति संविदा आधार पर की जाएगी।
Social Plugin