Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

विधायक ने सीएचसी का किया निरीक्षण, मरीजों को तुरंत दिलाई चिकित्सकीय सुविधा


HALCHAL INDIA NEWS

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता परखते हुए दिए सुधार के निर्देश, बिजली आपूर्ति और जांच व्यवस्था का भी लिया जायजा

हापुड़। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हापुड़ में मंगलवार को सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्था की हकीकत जानी। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में बैठी एक महिला मरीज को देख विधायक स्वयं आगे बढ़े और उसे तत्काल भर्ती कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान दो मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई।



बुखार से पीड़ित महिला को जमीन पर बैठा देख हुए संवेदनशील

निरीक्षण के दौरान विधायक की नजर बुखार से ग्रसित एक महिला पर पड़ी, जो अस्पताल परिसर में एक पत्थर की बेंच पर बैठी दर्द से कराह रही थी। उन्होंने तत्काल चिकित्सा स्टाफ को बुलाकर महिला की स्थिति पूछी और उसे वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कराने के निर्देश दिए। वहीं, रक्त की कमी (एनीमिया) से जूझ रही एक अन्य महिला को भी आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया गया।

एक्सरे कक्ष में बिजली गई, तुरंत दुरुस्त हुई आपूर्ति

विधायक जब एक्सरे विभाग का निरीक्षण कर रहे थे, उसी दौरान बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। हालांकि कुछ ही देर में चेंजओवर के जरिए बिजली बहाल कर दी गई, जिससे मरीजों की जांच प्रक्रिया में कोई रुकावट नहीं आई।


युवती की शिकायत पर तत्काल कराया सीटी स्कैन

निरीक्षण के दौरान एक युवती ने विधायक से सीटी स्कैन न हो पाने की समस्या साझा की। विधायक ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच की व्यवस्था कराई और युवती का सीटी स्कैन करवाया। साथ ही अल्ट्रासाउंड कक्ष में मरीजों की प्रतीक्षा स्थिति का भी जायजा लिया।

सफाई और दवाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश

विधायक ने सीएचसी में स्वच्छता व्यवस्था, दवा भंडारण, और जांच सेवाओं की उपलब्धता का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थानों में संवेदनशीलता और तत्परता जरूरी है।



अधीक्षक रहे साथ, व्यवस्थाओं की दी जानकारी

निरीक्षण के दौरान सीएचसी अधीक्षक डॉ. समरेंद्र राय भी मौजूद रहे। उन्होंने अस्पताल की मौजूदा व्यवस्थाओं और जरूरी आवश्यकताओं की जानकारी विधायक को दी। विधायक ने आश्वासन दिया कि आवश्यक संसाधनों के लिए शासन स्तर पर भी बात की जाएगी।