HALCHAL INDIA NEWS
जिले में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 15, मलेरिया के 10 केस भी आए सामने, 50 से अधिक जगहों पर मिला लार्वा
हापुड़। जिले में डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला पिलखुवा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का है, जहां एक कर्मचारी और एक बच्चे में डेंगू संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसको गंभीरता से लेते हुए सर्वे और लार्वा नष्टिकरण अभियान तेज कर दिया है। वहीं, जिले में अब तक डेंगू के कुल 15 और मलेरिया के 10 मरीज मिल चुके हैं।
नमूनों की जांच जारी, दो की रिपोर्ट पॉजिटिव
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार ने बताया कि बुखार के लक्षण वाले मरीजों की नियमित जांच की जा रही है। इसी क्रम में मेडिकल कॉलेज के एक स्टाफ और एक बच्चे का सैंपल लेकर जांच कराई गई, जिसमें दोनों डेंगू पॉजिटिव पाए गए हैं। इनका उपचार मेडिकल पर्यवेक्षण में चल रहा है।
20 संदिग्ध मरीजों के भेजे गए सैंपल
स्वास्थ्य विभाग ने जिलेभर से करीब 20 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
50 से ज्यादा स्थानों पर मिला लार्वा
डॉ. सत्येंद्र ने बताया कि जिले के विभिन्न इलाकों में लार्वा रोधी अभियान चलाया गया, जिसमें 50 से अधिक स्थानों पर मच्छर के लार्वा मिले। सभी स्थानों पर फॉगिंग, एंटी लार्वा स्प्रे और साफ-सफाई कराकर लार्वा नष्ट कर दिए गए हैं। विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई है कि अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें और पानी की टंकियों की समय-समय पर सफाई करें।
ओपीडी में वायरल बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी
सीएचसी और जिला अस्पताल की ओपीडी में हर दिन सैकड़ों मरीज बुखार की शिकायत के साथ पहुंच रहे हैं। सीएचसी के फिजिशियन डॉ. अशरफ अली का कहना है कि अधिकांश मरीजों को वायरल फीवर है, लेकिन कुछ में डेंगू जैसे लक्षण भी नजर आ रहे हैं। बुखार उतरने के बाद भी मरीजों को कमजोरी, सिरदर्द और बदन दर्द जैसी शिकायत बनी रहती है।
Social Plugin