HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक समर्थ और विकसित राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए दो दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत सोमवार को जनपद हापुड़ में हुई। इस पहल का उद्देश्य है—हर जिले से आमजन के विचारों और सुझावों के आधार पर एक समग्र विजन डॉक्युमेंट तैयार करना, जो भविष्य की नीतियों की नींव रखेगा।
जनभागीदारी से बनेगा राज्य का विकास मॉडल
अभियान की शुरुआत लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान की अध्यक्षता में की गई। उन्होंने कहा कि यह पहल केवल एक सरकारी औपचारिकता नहीं है, बल्कि एक जनसहभागिता आधारित प्रयास है, जिससे प्रत्येक नागरिक को राज्य की विकास प्रक्रिया में हिस्सेदार बनाया जा रहा है।
“आपके सुझाव ही प्रदेश की दिशा तय करेंगे,” — प्रमुख सचिव ने कहा।
कॉलेजों में आयोजित हुई कार्यशालाएं
अभियान के तहत सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज और जीएस मेडिकल कॉलेज में कार्यशालाएं आयोजित की गईं, जिनमें विजन-2047 के तहत एक विकसित भारत और उत्तर प्रदेश की कल्पना को लेकर गहन चर्चा हुई।
इन कार्यक्रमों में शासन द्वारा नामित प्रबुद्धजनों के साथ-साथ छात्र, शिक्षक, चिकित्सक, उद्यमी और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।
डीएम बोले – जनता की आवाज़ पहुंचेगी नीति निर्माताओं तक
जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ऐसा माध्यम है, जिससे आमजन की स्थानीय समस्याएं, प्राथमिकताएं और सुझाव सीधे शासन तक पहुंचाए जा सकें।
“हर क्षेत्र की ज़रूरतें अलग हैं, और इस अभियान के ज़रिए उन्हें प्रदेश की योजनाओं में शामिल किया जाएगा।”
हर घर से मांगा जाएगा फीडबैक: सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने बताया कि शासन का उद्देश्य है कि प्रदेश के हर परिवार से कम से कम एक सुझाव अवश्य प्राप्त हो। इसके लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पोर्टल भी शुरू किया गया है, जहां कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन सुझाव भेज सकता है।
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में प्रबुद्ध नागरिकों की टीम ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का भ्रमण करेगी और अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
Social Plugin