गढ़मुक्तेश्वर। नगर की एक युवती अपने प्रेमी के साथ कोर्ट मैरिज कर चुकी है, लेकिन परिवार की नाराजगी अब उसकी राह में बाधा बन गई है। परिजनों द्वारा युवक पर अपहरण का आरोप लगाए जाने के बाद युवती खुद थाने पहुंची और कहा कि वह बालिग है तथा अपनी मर्जी से विवाह कर चुकी है। उसने पुलिस से सुरक्षा और न्याय की मांग की।
“मैं बालिग हूं, अपनी इच्छा से की शादी” – युवती की पुलिस से अपील
सोमवार को नगर के कोतवाली परिसर में उस वक्त अलग ही नज़ारा देखने को मिला जब एक युवक और युवती हाथों में दस्तावेज लेकर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार के पास पहुंचे। युवती ने बताया कि वह नगर की रहने वाली है और लंबे समय से बुलंदशहर जनपद निवासी एक युवक से प्रेम करती थी। परिजनों की मर्जी न होने के चलते दोनों ने न्यायालय में विवाह कर लिया।
झूठे मुकदमे से परेशान, युवती ने दिखाई कोर्ट मैरिज की कॉपी
युवती का कहना है कि विवाह के बाद परिवार वालों ने युवक के खिलाफ कोतवाली में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है, जो पूरी तरह बेबुनियाद है। उसने कहा कि वह और उसका पति दोनों बालिग हैं और उन्होंने कानून के दायरे में रहकर विवाह किया है।
युवती ने विवाह से संबंधित कानूनी दस्तावेज पुलिस के समक्ष पेश किए, जिसमें उसकी उम्र और विवाह की वैधता स्पष्ट थी।
पुलिस करेगी तथ्यों की जांच, दोनों पक्षों से की जाएगी बातचीत
कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में है। दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच की गई है और दोनों पक्षों से वार्ता कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यदि युवती और युवक दोनों बालिग हैं और विवाह की पुष्टि होती है, तो कानूनी प्रक्रिया के अनुसार झूठे आरोपों पर भी कार्रवाई संभव है।
Social Plugin