HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। जिले के हजारों वाहन स्वामियों के लिए राहत भरी खबर है। परिवहन विभाग ने वर्ष 2017 से 2021 के बीच बनाए गए गैर-कर चालानों को समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन चालानों की संख्या 17,732 है, जो अभी तक विभागीय पोर्टल पर लंबित थे।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, ये चालान बिना हेलमेट चलने, नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने और तेज गति से वाहन चलाने जैसे मामूली मामलों से जुड़े हुए हैं। इनमें से कई चालान न्यायालय में भेजे ही नहीं गए और अब ये अभियोजन योग्य भी नहीं रह गए हैं।
एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने बताया कि शासन स्तर से आदेश जारी होने के बाद अब इन चालानों को पोर्टल से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा और पूरी प्रक्रिया में लगभग एक माह का समय लग सकता है।
उन्होंने यह भी बताया कि जो मामले 31 दिसंबर 2021 तक न्यायालय में लंबित थे, उन पर लगा जुर्माना भी अब माफ किया जाएगा। यदि इस अवधि के अतिरिक्त कोई चालान पोर्टल पर नजर आता है, तो उसकी भी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस निर्णय से हजारों वाहन चालकों को राहत मिलने की उम्मीद है, जिन्हें चालान के कारण वाहन की बिक्री, ट्रांसफर या बीमा कराने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
Social Plugin