Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

बारिश के कहर से ढही कच्ची छत, दो लोग घायल


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा (हापुड़)। नगर क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में बुधवार की रात तेज बारिश ने एक परिवार की नींद और छत दोनों छीन ली। भीषण बारिश के चलते एक कच्चे मकान की छत अचानक भरभरा कर गिर गई। हादसे में दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। गनीमत रही कि सभी की जान बच गई।

जानकारी के अनुसार, रघुनाथपुर निवासी सुंदर मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का गुजर-बसर करते हैं। उन्होंने करीब तीन साल पहले कर्ज लेकर छोटा सा मकान बनवाया था। बुधवार देर रात अचानक हुई तेज बारिश में मकान की छत कमजोर पड़ गई और अचानक भरभराकर गिर गई। उस समय सुंदर, उनकी पत्नी विमलेश, बेटी पायल और रिश्तेदार विनोद घर में मौजूद थे।



छत गिरने से विमलेश और विनोद मलबे में दब गए, जबकि सुंदर और उनकी बेटी पायल बाल-बाल बच गए। हादसे की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर घायलों को बाहर निकाला। दोनों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाए, ताकि वे दोबारा अपना आशियाना खड़ा कर सकें। मामले को लेकर एसडीएम रेणु सिंह ने कहा कि पीड़ित को सरकारी प्रावधानों के तहत यथासंभव मदद दी जाएगी।