Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हाईवे पर बाइक से किया खतरनाक स्टंट, युवक पर की गई कड़ी कार्रवाई


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। तेज रफ्तार बाइक पर हाईवे पर स्टंट करना एक युवक को महंगा पड़ गया। स्टंट का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आ गई और युवक को बाइक सहित हिरासत में लेकर 19 हजार रुपये का चालान ठोक दिया।

घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वीडियो में स्टंट करता युवक करीमपुरा मोहल्ला निवासी फैसल है। फैसल अपने साथी के साथ बाइक पर खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहा था, जिससे न केवल उसका बल्कि राहगीरों का भी जीवन खतरे में पड़ सकता था।



यातायात प्रभारी छवि राम ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर फैसल की पहचान कर उसे तत्काल पकड़ लिया गया। बाइक जब्त करते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 19 हजार रुपये का चालान किया गया है।

उन्होंने साफ कहा कि सड़क पर इस तरह की लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्टंट करना न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे दूसरों की जान को भी गंभीर खतरा हो सकता है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा युवाओं से अपील की गई है कि वे ऐसे खतरनाक स्टंट करने से बचें और नियमों का पालन करें।