Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

वाहन चोर गिरोह पर शिकंजा, चार आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। जिले में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। यह कार्रवाई उन अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से की गई है, जो चोरी को पेशा बनाकर लंबे समय से अवैध रूप से धन कमा रहे थे।

थाना हापुड़ देहात के प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये आरोपी मिलकर संगठित तरीके से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।



जिन आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गई है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

  • आकाश, निवासी रिठानी, थाना परतापुर, मेरठ

  • गौरव, निवासी मोहल्ला तगासराय, थाना हापुड़ देहात

  • शिवम, निवासी ग्राम लोधीपुर, थाना हापुड़ देहात

  • सोनू उर्फ कृष्णपाल, निवासी ग्राम किल्हौड़ा, थाना भोजपुर, जिला गाजियाबाद

पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी विभिन्न स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी कर उन्हें बेचते थे और इस माध्यम से अवैध रूप से धन अर्जित कर रहे थे। इनकी गतिविधियां संगठित अपराध की श्रेणी में आने पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उनके आपराधिक नेटवर्क को ध्वस्त किया जा रहा है। जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।