HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। बृहस्पतिवार को रेलवे के समय सारणी पर ट्रेनों की लेटलतीफी भारी पड़ी। अलग-अलग रूटों से आने वाली छह प्रमुख ट्रेनें निर्धारित समय से काफी देरी से हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचीं, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि कुछ लोग तो ट्रेन के समय से पहले ही स्टेशन पहुंच गए थे, लेकिन ट्रेनों के विलंब से उन्हें घंटों प्लेटफॉर्म पर इंतजार करना पड़ा।
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, देरी से पहुंचने वाली ट्रेनों का ब्यौरा इस प्रकार है:
-
अवध असम एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़ से लालगढ़) — 53 मिनट विलंब
-
मुरादाबाद-गाजियाबाद मेमू — 48 मिनट देरी
-
नौचंदी एक्सप्रेस (प्रयागराज से सहारनपुर) — 1 घंटा 18 मिनट पीछे
-
सत्याग्रह एक्सप्रेस (रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल) — 53 मिनट लेट
-
जन साधारण एक्सप्रेस (सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल) — 29 मिनट की देरी
-
बुलंदशहर-तिलक ब्रिज मेमू — 51 मिनट विलंब से पहुंची
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेनों की देरी का मुख्य कारण कुछ रूटों पर तकनीकी कार्य और परिचालन दबाव रहा। हालांकि, संचालन को दुरुस्त करने के प्रयास लगातार जारी हैं।
यात्रियों ने मांग की है कि रेलवे समय पालन को लेकर सख्ती बरते और सूचना प्रणाली को भी बेहतर बनाया जाए ताकि लोगों को स्टेशन पर लंबे समय तक अनिश्चितता में न बैठना पड़े।
Social Plugin