Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

स्वस्थ नारी अभियान के तहत स्वास्थ्य शिविरों में उमड़ी भीड़, 1900 से अधिक मरीजों ने कराई जांच


HALCHAL INDDIA NEWS

हापुड़। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत बुधवार को जिले में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। जिला अस्पताल और हापुड़ सीएचसी में लगे इन शिविरों में महिलाओं, बच्चों और आमजन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दोनों केंद्रों पर कुल मिलाकर 1900 से अधिक मरीजों ने जांच और परामर्श सेवाओं का लाभ उठाया।



इन शिविरों में स्त्री रोग, टीबी, खून की कमी, पोषण जांच जैसी सेवाएं प्रमुख रहीं। महिलाओं के लिए अलग से विशेष काउंटर बनाए गए थे, जहां महिला चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने जांचें कीं। इसके अलावा पौष्टिक आहार और स्वास्थ्यवर्धक सब्जियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिससे महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक किया जा सके।

अभियान का उद्देश्य: महिलाओं को स्वस्थ और जागरूक बनाना

मुख्य अतिथि सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह अभियान दो अक्टूबर तक जिलेभर में चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य है महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधाएं उनके पास पहुंचाना। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ महिला ही पूरे परिवार को सशक्त बना सकती है।



स्वास्थ्य विभाग ने की मुकम्मल तैयारी

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम ने बताया कि किशोरियों और महिलाओं के लिए इन शिविरों में विशेष इंतजाम किए गए हैं। शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ पोषण जागरूकता पर भी जोर दिया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया कि कैंप में महिलाओं के लिए हीमोग्लोबिन की जांच, टीबी स्क्रीनिंग, त्वचा रोग की जांच समेत कई जरूरी सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही हैं।

स्टाफ ने निभाई अहम भूमिका

शिविर के सफल आयोजन में सीएचसी अधीक्षक डॉ. समरेंद्र राय, सीएमएस डॉ. हेमलता, एसीएमओ डॉ. वेद प्रकाश, डीपीएम सतीश, अनुज त्यागी, नीरज कुमार, मोहित त्यागी, नीरज मलिक समेत चिकित्सा और प्रशासनिक स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।