Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

डीडीओ पर पंचायत सचिव को थप्पड़ मारने का आरोप, सचिवों ने किया कार्य बहिष्कार


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। ग्राम अनवरपुर में जन चौपाल के दौरान जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) पर ग्राम पंचायत सचिव के साथ अभद्रता और थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। घटना से आक्रोशित पंचायत सचिवों ने बुधवार को खंड विकास कार्यालय पर प्रदर्शन कर कामकाज ठप कर दिया। सचिव संघ ने बीडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए डीडीओ के निलंबन की मांग की है।



मामला मंगलवार का है, जब डीडीओ देवेंद्र प्रताप सिंह गांव अनवरपुर में निरीक्षण और चौपाल के लिए पहुंचे थे। उनके साथ ग्राम पंचायत सचिव रमेश चंद भी मौजूद थे। सचिव रमेश चंद का आरोप है कि उन्होंने कार्यक्रम की सारी तैयारियां समय से कर ली थीं और ग्रामीणों को भी बुला लिया था, लेकिन अधिकारी देर से पहुंचे और नाराजगी जताते हुए थप्पड़ जड़ दिया।

सचिव का यह भी कहना है कि डीडीओ ने उन्हें अपमानजनक शब्द कहे और धमकी भी दी। घटना की जानकारी पंचायत सचिव संघ को दी गई, जिसके बाद बुधवार को सचिवों ने ब्लॉक कार्यालय पर धरना दिया और कामकाज बंद रखा।



ग्रामीणों ने भी बताई झड़प की बात

ग्राम प्रधान नरेश चंद सैनी के अनुसार, पंचायत भवन में दोपहर दो बजे बैठक तय थी, लेकिन अधिकारी करीब तीन बजे पहुंचे। गर्मी के कारण कई ग्रामीण वहां से लौट चुके थे। सचिव रमेश चंद जब पानी की व्यवस्था कर रहे थे, तभी अधिकारी से उनकी कहासुनी हो गई। मौके पर हल्की धक्का-मुक्की भी देखने को मिली।

सचिवों ने दी चेतावनी

ग्राम पंचायत सचिव संघ ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी अधिकारी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। गुरुवार को सचिव संघ जिलाधिकारी को भी ज्ञापन सौंपेगा। धरने के कारण ब्लॉक कार्यालय में दिनभर सभी कार्य बाधित रहे।



धरने में ये सचिव रहे मौजूद:

सरनाम सिंह, आकाश दीप, कुलदीप तेवतिया, सतीश राजौरा, अंकुर, संगीता, श्वेता, शैलेश गौड़, श्यामसुंदर, सचिन ढाका, मनजीत बांगा, केके चौधरी सहित अन्य सचिव धरने में शामिल रहे।