Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

शिविरों में उमड़ती भीड़: 2132 मरीज पहुंचे, 650 को बुखार का इलाज


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। रविवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में कुल 2132 मरीजों ने इलाज कराया, जिनमें से 650 लोग बुखार की शिकायत लेकर आए। बारिश के बाद वायरल बीमारियों में इज़ाफा होने के कारण स्वास्थ्य शिविरों में भी बुखार के मामलों की तादाद बढ़ी दिखाई दी।



डेंगू‑मलेरिया की जांच के लिए नमूने लिए गए

डॉक्टरों ने बतौर सतर्कता करीब 5 प्रतिशत मरीजों के नमूने डेंगू और मलेरिया टेस्ट के लिए एकत्र किए। शिविर में बुखार के अलावा आंख, गला, डायरिया और चर्म रोग के मरीज भी मौजूद रहे। लगभग 40 ऐसे मरीजों में डेंगू जैसे लक्षण देखे गए और उनके सैंपल लैब भेज दिए गए हैं।

बच्चे और बुजुर्ग अधिक प्रभावित

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों में डायरिया व वायरल शिकायतें अधिक रहीं। कई परिवारों ने कहा कि बारिश के बाद हालात बिगड़े हैं और घर-घर बुखार के मामले बढ़ रहे हैं।



विशेषज्ञ डॉक्टरों की अनुपस्थिति पर नाराज़गी

शिविरों में सामान्य चिकित्सक मौजूद रहे, पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी की शिकायत सामने आई। कई लोगों का कहना था कि विशेषज्ञ न होने से कुछ मामलों में तुरंत संदर्भ दे पाना मुश्किल रहा।

विभाग ने की व्यवस्था का भरोसा

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने बताया,

“शिविरों में प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया। आवश्यक मामलों को CHC व जिला अस्पताल में रेफर किया गया है ताकि आगे की जांच‑इलाज हो सके।”

डॉ. त्यागी ने लोगों से कहा कि बुखार आते ही नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर संपर्क करें और सफाई व मच्छर‑निरोधी उपाय अपनाएं।