HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। बाबूगढ़ स्थित 132 केवी उपकेंद्र में शनिवार रात ट्रांसफार्मर की सीटी बुशिंग फट जाने के चलते जिले के सात सब‑स्टेशनों की आपूर्ति ठप्प रही। इस वजह से लगभग 80 गांवों और 20 से अधिक मोहल्लों में घंटों तक अंधेरा छाया रहा और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
अचानक धमाका और आपूर्ति बाधित
रात करीब साढ़े दस बजे बाबूगढ़ स्थित 63 एमवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर में सीटी बुशिंग फट जाने से जोरदार धमाके के साथ फाल्ट आ गया। इसके बाद उपकेंद्र से जुड़े पटना मुरादपुर, स्वर्ग आश्रम रोड, रामपुर रोड, लालपुर, काकोड़ी, रमपुरा और कोटा हरनाथपुर जैसे सब‑स्टेशनों की सप्लाई पर असर पड़ा और वे रातभर बंद रहे।
मरम्मत में कर्मचारी जुटे रहे, सुबह आंशिक बहाली
बिजली विभाग की टीमों ने फाल्ट सुधार के लिए रातभर काम किया। सुबह करीब छह बजे तक आपूर्ति आंशिक रूप से बहाल की जा सकी, पर वह भी केवल 30 प्रतिशत लोड पर थी। इसी कारण दोपहर तक भी कई इलाकों में बिजली नहीं पहुँच सकी और रिहायशी क्षेत्रों व दुकानदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
उपभोक्ताओं में गुस्सा, फोन नहीं उठे
अचानक बिजली जाने के बाद उपभोक्ताओं ने बार‑बार विभाग के कार्यालयों पर फोन किए, लेकिन कई घंटों तक कॉल का जवाब नहीं मिला। स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुपों में लोगों ने अधिकारियों की “अनुत्तरदायी” रवैये की शिकायतें पोस्ट कीं और कई लोग गर्मी व मच्छरों से त्रस्त रात बिताने की बात कह रहे थे।
विभाग की सफाई
अधीक्षण अभियंता एस.के. अग्रवाल ने बताया कि ट्रांसफार्मर की बुशिंग फटने से यह समस्या हुई थी और मरम्मत के बाद प्रभावित इलाकों की आपूर्ति बहाल कर दी गई है। उन्होंने कहा कि तकनीकी टीमों ने तत्परता से काम किया और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है।
Social Plugin