Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

वायरल तस्वीर की पड़ताल पर पुलिस पर हमला; दो दरोगा घायल, वर्दी फाड़ने का आरोप


HALCHAL INDIA NEWS

सिंभावली (हापुड़)। सोशल मीडिया पर शस्त्र के साथ युवक की वायरल फोटो की जांच करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमलावर रुख अख्तियार कर दिया। झड़प में दो दरोगा घायल हुए और उनकी वर्दी फाड़ दी गई। घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर स्थिति नियंत्रण में लाई गई और मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने कुल पाँच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।



कैसे बढ़ा मामला

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि सिंभावली थाने में तैनात एसआई मुनेंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की गई। वायरल फोटो की जानकारी मिलने पर टीम गांव वैठ में संदिग्ध सारिक के घर पहुंची तो वह चिल्लाने‑पुकारने लगा। आवाज सुनकर सारिक के परिवार के सदस्य—पिता नवाब, माता शमीम, भाई अरबाज, बहन इकरा व अरसी—भी मौके पर आ गए और पुलिस की जांच में बाधा डालने लगे।

हाथापाई और वर्दी फाड़ने का आरोप

पुलिस के मुताबिक जब कर्मियों ने सहयोग का अनुरोध किया तो परिजनों ने हाथापाई शुरू कर दी। इसी दौरान एसआई अशोक और दरोगा संजय सिंह के शरीर पर पिटाई हुई और उनकी वर्दी फट गई। जवाबी कार्रवाई में दोनों तरफ से धक्कामुक्की हुई और कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए।



अतिरिक्त बल बुलाकर हिरासत में लिया गया आरोपी

घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुँचा। पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर सारिक को हिरासत में लिया और घायल कर्मियों को प्राथमिक उपचार दिलाया गया। घटनास्थल से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने कहा कि शीघ्र ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।

पुलिस का कहना

सीओ स्तुति सिंह ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जो भी अधिकारी‑कर्मी नुकसान पहुँचाना चाहेगा, उसके खिलाफ कड़ाई से काम होगा। संबंधित एसआई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।