HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आयोजित जन आरोग्य मेलों में 2260 मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लिया। इनमें बुखार, डायरिया और मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक रही। इसके अलावा कई मरीज खांसी-जुकाम और नेत्र संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए भी पहुंचे।
सप्ताहिक मेलों में बढ़ रही मरीजों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर रविवार को लगाए जा रहे जन आरोग्य मेलों में हर सप्ताह मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बार भी बड़ी संख्या में लोग जांच व उपचार के लिए पहुंचे। सबसे अधिक संख्या बुखार और डायरिया से पीड़ित मरीजों की रही, जबकि खांसी-जुकाम और त्वचा रोगों से ग्रसित लोगों की भी अच्छी-खासी उपस्थिति रही।
टीबी की जांच के लिए लिए बलगम सैंपल
खांसी के लक्षणों वाले मरीजों की विशेष जांच की गई और संदिग्ध मामलों में टीबी की जांच हेतु बलगम के नमूने लिए गए। इसके अलावा मधुमेह और ब्लड प्रेशर की जांच भी की गई। आवश्यकतानुसार रक्त के नमूने लेकर लैब जांच के लिए भेजे गए।
नेत्र रोगियों को किया गया रेफर
जिन मरीजों को नेत्र संबंधी गंभीर समस्याएं थीं, उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से सीएचसी या जिला अस्पताल रेफर किया गया, ताकि उन्नत जांच और उपचार हो सके।
सीएमओ ने किया निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील त्यागी ने स्वयं मेलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौजूद चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी मरीज बिना इलाज के न लौटे, और सभी को बेहतर सेवा उपलब्ध कराई जाए।
सीएमओ डॉ. सुनील त्यागी ने कहा —
"जन आरोग्य मेला गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का सशक्त माध्यम बन रहा है। मरीजों को समय पर जांच और दवा मिलना प्राथमिकता है।"

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)



Social Plugin