HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण (एचपीडीए) द्वारा प्रस्तावित हरिपुर आवासीय योजना अब रफ्तार पकड़ चुकी है। बाबूगढ़ क्षेत्र में विकसित की जा रही इस योजना के लिए अब तक 17 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण पूरा कर लिया गया है। अधिकारियों का दावा है कि यदि कार्य इसी गति से चलता रहा, तो दिसंबर तक आवासीय भूखंडों का आवंटन शुरू हो सकता है।
22 हेक्टेयर में बसाई जाएगी नई कॉलोनी
प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित इस योजना में कुल 22 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की जानी है, जिसमें से अब केवल चार हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण शेष है। इस योजना के तहत भूमि देने वाले किसानों को सरकारी सर्किल दर का चार गुना मुआवजा प्रदान किया जा रहा है।
कम कीमतों में मिलेगा अपना आशियाना
प्राधिकरण की पूर्ववर्ती योजनाएं— आनंद विहार और प्रीत विहार— में भूखंडों की कीमतें काफी अधिक हो चुकी हैं। इसके मुकाबले हरिपुर योजना में भूखंडों की कीमतें काफी कम रखी जाएंगी। अधिकारियों के अनुसार यह दरें प्रीत विहार और आनंद विहार की तुलना में 10 गुना तक सस्ती होंगी, जिससे आम मध्यमवर्गीय परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।
डॉ. नितिन गौड़, उपाध्यक्ष, एचपीडीए ने कहा—
“हरिपुर आवासीय योजना आम नागरिकों के लिए किफायती आवास का विकल्प प्रदान करेगी। भूमि अधिग्रहण लगभग पूरा हो चुका है और मुख्यमंत्री जी को उद्घाटन हेतु निमंत्रण भेजा जाएगा। दिसंबर तक योजना का शुभारंभ संभव है।”
राजस्व और प्राधिकरण की टीमें सक्रिय
भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए प्राधिकरण और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। अधिकारियों को उम्मीद है कि कुछ ही दिनों में बची हुई भूमि का अधिग्रहण भी पूरा हो जाएगा।
मुख्य बिंदु:
* हरिपुर योजना के लिए 17 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित, केवल 4 हेक्टेयर शेष
* दिसंबर तक भूखंड वितरण की संभावित तिथि
* किफायती दरों पर आमजन को मिलेगा प्लॉट
* आनंद विहार और प्रीत विहार की तुलना में कई गुना सस्ती दरें
* उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा निमंत्रण
Social Plugin