HALCHAL INDIA NEWS
ब्रजघाट। रविवार को ब्रजघाट स्थित गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सप्ताहांत के चलते दिल्ली-एनसीआर से बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान और पितृपक्ष के धार्मिक कर्मकांड के लिए पहुंचे। इस दौरान गंगा पुल की सर्विस रोड पर वाहनों का दबाव इतना बढ़ गया कि आवागमन पूरी तरह ठप हो गया।
पार्किंग में पानी, सड़क पर वाहन
श्रद्धालुओं की संख्या सामान्य से अधिक होने के साथ ही पार्किंग स्थल में जलभराव की स्थिति ने व्यवस्थाओं को बिगाड़ दिया। पार्किंग में जगह न मिलने पर बड़ी संख्या में वाहनों को लोगों ने सर्विस रोड और मुख्य मार्ग के किनारे खड़ा कर दिया, जिससे दोनों ओर से यातायात अवरुद्ध हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दिलाई राहत
जैसे ही जाम की सूचना मिली, ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थाने की टीम मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे तक मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में लिया गया और धीरे-धीरे वाहनों की आवाजाही दोबारा शुरू हो पाई।
पुलिस अधिकारी ने बताया—
“श्रद्धालुओं की अधिक संख्या और पार्किंग स्थल में जलभराव के चलते सड़क किनारे वाहनों की कतार लग गई थी। तुरंत टीम भेजी गई और ट्रैफिक को सुचारू किया गया।”
पितृपक्ष में रोजाना बढ़ रही भीड़
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पितृपक्ष में अस्थि विसर्जन और पिंडदान के लिए गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। इसके अलावा रविवार को गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भी भारी आमद देखी गई। हालात को देखते हुए प्रशासन को अस्थायी पार्किंग और यातायात प्रबंधन की व्यवस्था मजबूत करने की आवश्यकता है।
मुख्य बिंदु:
* रविवार को ब्रजघाट में श्रद्धालुओं की भीड़ से यातायात बाधित
* सर्विस रोड पर आधे घंटे तक लगा जाम
* पार्किंग में जलभराव से श्रद्धालुओं को वाहन खड़ा करने में दिक्कत
* पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यातायात बहाल
* पितृपक्ष के चलते धार्मिक गतिविधियों में इज़ाफा
.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)



Social Plugin