HALCHAL INDIA NEWS
पिलखुवा। बिजली विभाग ने रविवार को खेड़ा क्षेत्र में बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाकर बिजली चोरी पर शिकंजा कसा। जांच के दौरान कई स्थानों पर अवैध रूप से एसी और कूलर चलते हुए पाए गए, जिनमें उपभोक्ताओं ने मीटर को बाईपास कर रखा था। विभाग ने सख्ती दिखाते हुए पांच उपभोक्ताओं पर लगभग पांच लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया है।
रोजाना होगी जांच, हाई लॉस फीडर होंगे रडार पर
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, जिन क्षेत्रों में लाइन लॉस अधिक है, वहां अब नियमित रूप से चेकिंग की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी न केवल अवैध है, बल्कि इससे ईमानदार उपभोक्ताओं पर भी असर पड़ता है।
एसडीओ अरविंद कुशवाहा ने जानकारी देते हुए कहा—
“खेड़ा में चेकिंग के दौरान कई उपभोक्ता बिजली चोरी करते पाए गए। सभी पर जुर्माना लगाया गया है और उनके खिलाफ एंटी पावर थेफ्ट थाने में केस दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है।”
बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं
अधिकारियों ने साफ किया है कि आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि बिजली का वैध कनेक्शन लें और नियमित बिल जमा करें, अन्यथा जुर्माने के साथ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।
मुख्य बिंदु:
* पांच स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी गई
* लगभग पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया
* मीटर बाईपास कर भारी उपकरण चलाते मिले उपभोक्ता
* एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू
* हाई लाइन लॉस फीडरों की निगरानी तेज
Social Plugin