Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

भूमि विक्रय के नाम पर 30 लाख की ठगी, महिला सहित चार पर मुकदमा दर्ज

 


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। जमीन का सौदा कर एक व्यक्ति से लाखों रुपये लेने के बाद भूमि किसी और को बेचने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर एसपी के आदेश के बाद पुलिस ने महिला सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नगर कोतवाली क्षेत्र के किला कोना मोहल्ला निवासी मोहम्मद आमिर ने बताया कि उन्होंने कोटला मेवातियान की रहने वाली मुन्नी और उसके तीन बेटों मोहम्मद शानू, कासिम और भूरा से अलीनगर, रामपुर रोड स्थित करीब 1200 वर्गगज भूमि का सौदा किया था। यह सौदा 84 लाख रुपये में तय हुआ था।



आमिर के मुताबिक, सौदे की पहली किस्त के रूप में उन्होंने 8 मार्च 2024 को 30 लाख रुपये नकद आरोपियों को दिए थे। यह भुगतान कई लोगों की मौजूदगी में किया गया और इकरारनामा भी तैयार हुआ। शेष रकम 54 लाख रुपये बैनामा के दिन यानी 6 जुलाई 2025 को देने का वादा था।

लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब आमिर 10 जून 2025 को भूमि पर चहारदीवारी कराने पहुंचे। वहां मौजूद मुन्नी और उसके बेटे विरोध करने लगे। आमिर का आरोप है कि उन्हें पता चला कि 3 जून 2025 को ही उक्त जमीन को गीता और मिथलेश नामक दो महिलाओं को अधिक दाम पर बेचने का इकरारनामा कर दिया गया था।



इतना ही नहीं, जब उन्होंने जमीन पर कार्य शुरू कराया तो आरोपियों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत दी, लेकिन स्थानीय पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की

बाद में मामला एसपी के संज्ञान में लाया गया, जिसके बाद निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। तथ्यों की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।