Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नकली कीटनाशक बेचने का आरोप, 30% धान की फसल बर्बाद होने का दावा


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। जिले में मिलावटी और घटिया कीटनाशकों की बिक्री का मामला फिर सतह पर आया है। रामपुर गाँव निवासी किसान पवन कुमार शर्मा ने आरोप लगाया है कि दो स्थानीय दवा विक्रेताओं ने उसे नकली कीटनाशक दे दिए, जिससे समय पर असर न होने के कारण उसकी धान की फसल का लगभग 30 प्रतिशत हिस्सा बर्बाद हो गया। Affected किसान ने इस बाबत प्रभारी जिलाधिकारी को शिकायत सौंप दी है।



पवन कुमार का कहना है कि उन्होंने पहले दवा की दुकानों से ‘अमिस्टा टॉप’ व ‘एनपीके’ जैसी दवाइयां खरीदी थीं, जिन्हें मिलाकर गन्ने की फसल पर स्प्रे कर लाभ महसूस किया था। बाद में जब उन्हीं दुकानों से फिर दवा ली तो विक्रेताओं ने पक्का बिल देने से इनकार कर कच्ची पर्ची थमा दी। नई खेप में मिलावट के शंका के चलते स्प्रे का प्रभाव दिखाई नहीं दिया और देर से स्प्रे होने के कारण धान घट गया, जिसकी वजह से भारी आर्थिक नुकसान हुआ।

किसान ने बताया कि जब वे दुकानदारों के पास जांच के लिए लौटे तो वहां से न तो संतोषजनक जवाब मिला और न ही किसी प्रकार की वापसी की व्यवस्था की गई। इस पर किसान ने डीएम के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है।



जिला कृषि अधिकारी का बयान

जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में घटिया व नकली कीटनाशकों की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि दवा खरीदते समय पक्का बिल जरूर लें और संदिग्ध उत्पादों की जानकारी तत्काल संबंधित अधिकारियों को दें ताकि नमूना परीक्षण कराया जा सके।