HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। सोमवार को एडीएम संदीप कुमार की अध्यक्षता में जिले के नारकोटिक्स कोऑर्डिनेशन सेंटर की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोरों पर कड़ी कार्रवाई करने और उन्हें सील करने के निर्देश दिए गए हैं।
एडीएम संदीप कुमार ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित विभागों के बीच समन्वय और कड़े कदम जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि पिछले माह विभागों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और आगे की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में जिले की दवा फैक्ट्रियों और मेडिकल स्टोरों पर नियमित निरीक्षण तथा दवाइयों के नमूने लेने के निर्देश भी जारी किए गए। यदि कोई मेडिकल स्टोर बिना वैध लाइसेंस के संचालित पाया गया तो उसे तत्काल बंद किया जाएगा।
एडीएम ने कहा कि नशा तस्करों और अवैध दवाइयों के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी, ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाया जा सके। इस दौरान आबकारी विभाग, एनसीबी, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Social Plugin