Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में पिछड़ा हापुड़, प्रदेश में 74वें स्थान पर


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। शासन द्वारा विकास और राजस्व कार्यों के आधार पर अगस्त माह की सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग जारी कर दी गई है, जिसमें हापुड़ जिला प्रदेशभर में 74वें पायदान पर पहुंच गया है। जिले को केवल 8.29 प्रतिशत अंक ही मिल सके हैं, जो कि बेहद चिंताजनक स्थिति है।



जनपद को मिले अंकों के अनुसार यह साफ है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और ऑनलाइन फीडिंग में स्थानीय विभागों का प्रदर्शन कमजोर रहा है। राजस्व श्रेणी में भी जिले की रैंक 63वीं रही। पूरे प्रदेश में कुल 75 जिलों की रैंकिंग जारी हुई है, जिसमें प्रतापगढ़ सबसे अंतिम स्थान पर रहा।

मेरठ मंडल की बात करें तो हापुड़ की तुलना में अन्य जिले बेहतर स्थिति में हैं। मेरठ को 8.54 प्रतिशत, गौतमबुद्धनगर को 8.44 प्रतिशत, गाजियाबाद को 8.69 प्रतिशत, और बुलंदशहर को 8.81 प्रतिशत अंक मिले हैं। मंडल में हापुड़ सबसे नीचे है।



रैंकिंग में गिरावट के बाद जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं की फीडिंग में सुधार करें, और जिन विभागों की वजह से प्रदर्शन कमजोर हुआ है, वे तत्काल प्रभाव से सुधारात्मक कदम उठाएं

डीएम ने कहा कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनपद की रैंकिंग सुधारने के लिए सभी विभागों को समन्वय और गंभीरता से काम करना होगा।