HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़। गांवों में ट्रांसफार्मर फोड़ने की शिकायतें मिलने के बावजूद भी बिजली विभाग के दो अवर अभियंताओं द्वारा बिना ट्रांसफार्मर बदले ही शिकायतों को बंद दिखाने का मामला सामने आया है। इस मामले में अधीक्षण अभियंता ने संजय और प्रमोद नामक दो अवर अभियंताओं को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले को निगम के प्रबंध निदेशक ने भी गंभीरता से लिया है। अधीक्षण अभियंता ने कहा कि शिकायतों के गलत निपटान को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा, झटपट पोर्टल पर नए कनेक्शन के आवेदन प्रक्रिया की निगरानी के लिए भी विशेष टीम बनाई गई है, ताकि इस तरह की लापरवाही न हो सके।
Social Plugin