Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

अटूटा फाटक पर बनेगा अंडरपास, सोमवार से यातायात रहेगा बंद


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। रेलवे फाटक पर घंटों फंसे रहने की समस्या जल्द खत्म होने जा रही है। हापुड़-मुरादाबाद रेलखंड पर स्थित अटूटा रेलवे फाटक को हटाकर अब वहां रेलवे अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा। रेलवे द्वारा निर्माण कार्य की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार से फाटक को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा और निर्माण कार्य शुरू होगा।



चार करोड़ की लागत, तीन महीने में पूरा होगा काम

रेलवे के अनुसार, अंडरपास निर्माण पर करीब चार करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे तीन माह के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलवे फाटकों को समाप्त कर उनकी जगह अंडरपास और ओवरब्रिज बनाए जा रहे हैं, ताकि लोगों को जाम और दुर्घटनाओं से राहत मिल सके।

“अटूटा फाटक पर लंबे समय से अंडरपास की मांग थी। आवश्यक अनुमोदन और टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अब निर्माण शुरू हो रहा है।” — आदित्य गुप्ता


वैकल्पिक मार्ग से करें आवागमन

निर्माण कार्य के चलते अटूटा फाटक सोमवार से पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा, जिससे यहां से गुजरने वाले वाहनों को कुछ समय के लिए परेशानी झेलनी पड़ेगी।

प्रशासन ने बताया कि स्थानीय लोग कनिया फाटक के रास्ते आना-जाना कर सकेंगे, जहां से अस्थायी रूप से यातायात को मोड़ा जाएगा।

रेलवे का लक्ष्य: बिना फाटक के रेलमार्ग

रेलवे विभाग ने घोषणा की है कि भविष्य में सभी प्रमुख रेलफाटकों को समाप्त कर उनका स्थान अंडरपास या फ्लाईओवर से बदला जाएगा, ताकि यातायात सुचारू और सुरक्षित हो सके।

हापुड़ क्षेत्र में यह पहला बड़ा अंडरपास निर्माण कार्य होगा, जिसे समय पर पूरा करने की दिशा में रेलवे जुट गया है।



नागरिकों से सहयोग की अपील

रेलवे और जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि निर्माण कार्य के दौरान संयम बरतें और निर्धारित वैकल्पिक मार्ग का ही उपयोग करें, जिससे कार्य बिना किसी बाधा के पूर्ण हो सके।