Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

कूड़ा निस्तारण के लिए 8 करोड़ की जमीन खरीदेगी पालिका, रामपुर रोड पर चिह्नित हुई 2.5 हेक्टेयर भूमि


HALCHAL INDIA NEWS

शहर में ठोस कचरा प्रबंधन को लेकर शुरू हुई बड़ी तैयारी, इस माह के अंत तक जमीन क्रय की प्रक्रिया पूरी होने की संभावना

हापुड़। नगर पालिका परिषद अब ठोस कचरे के निस्तारण को लेकर गंभीर दिखाई दे रही है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की स्थापना के लिए करीब आठ करोड़ रुपये की लागत से जमीन खरीदी जाएगी। इसके लिए रामपुर रोड स्थित लगभग 2.5 हेक्टेयर क्षेत्रफल की भूमि को चिह्नित किया गया है।

सोमवार को इस संबंध में जिला मुख्यालय पर बैठक हुई, जिसमें जिलाधिकारी की ओर से प्रस्तावित भूमि की रिपोर्ट की समीक्षा की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम संदीप कुमार ने की। अधिकारी जल्द से जल्द जमीन खरीद की प्रक्रिया को पूर्ण करने के पक्ष में दिखे।



पालिका ने पहले चरण में इच्छुक किसानों व ज़मीन मालिकों से आवेदन मंगवाए थे। इसके बाद तहसील प्रशासन द्वारा भूमि की वैधता जांची गई और सार्वजनिक आपत्तियां भी आमंत्रित की गईं। अब सभी जरूरी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद फाइनल स्वीकृति की तैयारी की जा रही है।

शहर के 106 टन प्रतिदिन कचरे का होगा निस्तारण

फिलहाल शहर में प्रतिदिन निकलने वाला लगभग 106 टन कचरा बिना किसी वैज्ञानिक प्रक्रिया के अस्थायी रूप से निपटाया जा रहा है। प्लांट बन जाने के बाद कचरे का उचित निस्तारण होगा, जिससे स्वच्छता अभियान को बल मिलेगा और पर्यावरणीय नुकसान भी कम होगा।



पुराना बजट अब आएगा काम

सूत्रों के अनुसार, शासन ने लगभग आठ वर्ष पहले ही नगर पालिका को छह करोड़ रुपये की धनराशि भूमि खरीद और चहारदीवारी के लिए स्वीकृत की थी, लेकिन उचित भूमि चयन न होने से मामला अटक गया था। अब टाइड ग्रांट के तहत मिले 32 करोड़ में से यह कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

"प्रक्रिया तेजी से चल रही है। हमारा प्रयास है कि सितंबर के अंत तक या अक्टूबर के पहले सप्ताह में जमीन का रजिस्ट्री कार्य पूरा कर लिया जाए। इसके बाद चहारदीवारी का कार्य शुरू किया जाएगा।"

— संजय कुमार मिश्र, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद