Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

तीन दिन तक सुबह बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति, छह हजार उपभोक्ता होंगे प्रभावित


HALCHAL INDIA NEWS

लाइन सुधार कार्य के चलते कई मोहल्लों में नहीं आएगी बिजली, विभाग ने जारी की सूचना

हापुड़। दिल्ली रोड स्थित विद्युत उपकेंद्र पर मरम्मत और उन्नयन कार्य के चलते आगामी तीन दिनों तक शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। बिजली विभाग ने इसको लेकर पूर्व सूचना जारी करते हुए उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।



अधिशासी अभियंता आशीष कौशल ने बताया कि बिजनेस प्लान 2023-24 के अंतर्गत फीडर नंबर तीन और पांच पर तकनीकी सुधार कार्य कराया जाना है। इसके चलते 16 से 18 सितंबर तक प्रतिदिन सुबह 6 से 10 बजे तक कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

इस शटडाउन से मजीदपुरा, कोठी गेट, महेशपुरी, राजीव विहार, खाई, कसेरठ बाजार, त्रिलोकीपुरम, पीरबाउद्दीन, कोटला मेवतियान और दिल्ली गेट जैसे मोहल्लों के लगभग छह हजार उपभोक्ता प्रभावित होंगे।



विभागीय अधिकारियों के अनुसार, यह कार्य पुराने और कमजोर हो चुके विद्युत उपकरणों को बदलने तथा लाइन मेंटेनेंस के लिए जरूरी है, ताकि भविष्य में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

बिजली विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सुबह के आवश्यक कार्य निर्धारित समय से पहले निपटा लें, ताकि उन्हें असुविधा न हो।