Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नवरात्र से पहले बड़ी कार्रवाई: मिलावट के संदेह में कुट्टू के आटे के 90 कट्टे सील


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। नवरात्र और त्योहारों के मौसम को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग सतर्क हो गया है। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने जिले में कई स्थानों पर छापेमारी कर कुट्टू के आटे समेत अन्य व्रत उपयोगी खाद्य पदार्थों के नमूने एकत्र किए। अनवरपुर क्षेत्र में एक कोल्ड स्टोरेज से कुट्टू के आटे के 90 कट्टों को सीज किया गया। सभी नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

सहायक आयुक्त द्वितीय सुनील कुमार ने बताया कि त्योहारों में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विभाग की टीम ने बाबूगढ़ के बछलौता रोड स्थित एक प्रतिष्ठान से कुट्टू के आटे और चावल का नमूना लिया। वहीं अनवरपुर स्थित वृंदावन कोल्ड स्टोरेज में बड़ी मात्रा में संदेहास्पद कुट्टू का आटा पाए जाने पर 90 कट्टों को मौके पर ही सील कर दिया गया।

प्रत्येक कट्टा 50 किलोग्राम और एक 48 किलोग्राम का था, जिनका कुल वजन 4548 किलोग्राम आंका गया है।



विभाग की टीम ने अन्य जगहों से भी नमूने लिए, जिनमें शामिल हैं:

* गढ़: गोल्डन कंफैक्शनरी से बर्फी

* स्याना चौपला: चौधरी आमिर किराना स्टोर से कुट्टू का आटा

* बहादुरगढ़: गुरु किराना स्टोर से कुट्टू की गिरी, आशीष कुमार के प्रतिष्ठान से किशमिश, अब्दुल रहमान किराना स्टोर से देशी घी

* गढ़ (मेरठ रोड): सचिन किराना स्टोर से मूंगफली दाना

* सिंघल जनरल स्टोर: व्रत की नमकीन

सभी 10 नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस अभियान में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी गुप्ता, आरपी गंगवार, सोवेंद्र सिंह पंघाल, प्रियंक श्रीवास्तव, एवं सहरिश सादात शामिल रहे।