Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

मनचलों ने युवती से की छेड़छाड़, तीन गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

                                             

HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। मेरठ रोड स्थित मिशन स्कूल के पास भाई के साथ जा रही एक युवती से बाइक और स्कूटी पर सवार चार युवकों ने सरेराह छेड़छाड़ कर दी। घटना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया, जबकि एक फरार युवक की तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन भी बरामद किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले के एक गांव निवासी युवक गुरुवार शाम करीब सवा सात बजे अपनी बहन को बाइक पर बैठाकर हापुड़ शहर की ओर आ रहा था। जैसे ही वह असौड़ा पैंठ के पास पहुंचा, वहां दो अलग-अलग वाहनों पर सवार चार युवकों ने उनका पीछा किया और युवती को परेशान करना शुरू कर दिया।



आरोप है कि आरोपियों ने युवती को जानबूझकर कोहनी मारी और कुछ दूरी तक पीछा करते हुए बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया। मिशन स्कूल के पास आरोपियों ने युवती और उसके भाई के साथ बदसलूकी की, विरोध करने पर युवक को धमकाया और हाथापाई की। आसपास के लोगों को आता देख सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

पीड़ित ने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वह अपनी बहन के साथ कोतवाली पहुंचा और लिखित शिकायत दी।



सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि कोतवाली प्रभारी देवेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने

🔸 हर्षित (निवासी रामगंज, रेलवे रोड),

🔸 देव कुमार और

🔸 दीपांशु (दोनों निवासी आदर्शनगर, मोदीनगर रोड) को मेरठ रोड फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया।

तीनों आरोपियों ने गिरफ्तारी के बाद कोतवाली में अपने किए पर पछतावा जताया और हाथ जोड़कर माफी मांगी। पुलिस का कहना है कि चौथे आरोपी की पहचान हो चुकी है, उसकी तलाश जारी है।