Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

महिला से मारपीट कर दी धमकी, केस दर्ज


HALCHAL INDIA NEWS

पिलखुवा (हापुड़)। अचपलगढ़ी गांव में वीडियो बनाने के शक में एक महिला के साथ मारपीट कर उसे धमकाने का मामला सामने आया है। महिला को गंभीर चोटें आई हैं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव निवासी सलमान ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी रुकसाना किसी कार्य से बाहर गई थी। इसी दौरान गांव के ही युवक सुहैल ने रास्ते में उसे रोक लिया और आरोप लगाया कि वह उसका वीडियो बना रही है। रुकसाना द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।



हमले में महिला को दांतों में चोट और शरीर पर गंभीर घाव लगे हैं। परिजन घायल हालत में उसे पिलखुवा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया गया।

क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनीता चौहान ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।