HALCHAL INDIA NEWS
पिलखुवा (हापुड़)। नगर कोतवाली क्षेत्र के मसौटा मोड़ पर शुक्रवार शाम उस वक्त तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब कुछ युवकों ने एक राहगीर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के दौरान एक परिवार की कार को भी क्षति पहुंचाई गई और उसमें मौजूद महिलाओं से अभद्रता की गई। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताई।
गांव कलछीना (गाजियाबाद) निवासी जाहिद अपने निजी कार्य से पिलखुवा आया था और वापस लौटते समय जैसे ही वह मसौटा मोड़ के पास पहुंचा, वहां पहले से मौजूद करीब एक दर्जन युवकों ने उसे रोक लिया। जाहिद के मुताबिक, युवकों ने पहले गाली-गलौज की और फिर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया। हमले में जाहिद के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
इसी दौरान गांव निडोरी निवासी शहजाद अपने परिवार के साथ कार में उसी रास्ते से गुजर रहे थे। आरोप है कि हमलावरों ने उनकी कार भी रोक ली और कार में बैठी महिलाओं से अभद्र व्यवहार किया। साथ ही कार को क्षतिग्रस्त कर दिया और शहजाद के साथ मारपीट की।
घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित पक्ष के दर्जनों लोग कोतवाली पहुंचे और सुरक्षा की मांग करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
सीओ अनीता चौहान ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
Social Plugin