Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हर थाने में महिला सुरक्षा केंद्र की तैयारी तेज, विशेष टीमों का होगा गठन


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़)। महिला अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और पीड़िताओं को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिए शासन ने सख्त रुख अपनाया है। निर्देश के तहत जिले के प्रत्येक थाने में महिला सुरक्षा केंद्र बनाए जाएंगे, जहां पीड़िताओं को न सिर्फ सहायता दी जाएगी, बल्कि उन्हें काउंसलिंग व कानूनी मार्गदर्शन भी मिलेगा।

डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देश के बाद जिले भर में इस योजना पर तेजी से अमल शुरू हो गया है। अपर पुलिस महानिदेशक (महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन) के आदेश के मुताबिक, प्रत्येक थाना परिसर में एक अलग कमरा महिला सुरक्षा केंद्र के लिए आरक्षित किया जाएगा। इस केंद्र में कंप्यूटर, प्रिंटर, फर्नीचर और शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।



महिला पीड़िताओं को मिलेगी हर स्तर पर मदद

त्योहारों और खास तौर पर नवरात्र से पहले महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, सभी थानों में विशेष महिला पुलिस टीमें भी गठित की जा रही हैं। ये टीमें न केवल शिकायतें सुनेंगी बल्कि पीड़ित महिलाओं की काउंसलिंग, मार्गदर्शन और पुनर्वास तक का कार्य करेंगी।

टीमों की संरचना कुछ इस प्रकार होगी:

* एक निरीक्षक या उपनिरीक्षक होंगे प्रभारी

* 1 से 4 महिला उपनिरीक्षक व 4 से 5 महिला कांस्टेबल शामिल

* 1 से 2 होमगार्डों की भी होगी तैनाती

* यह टीम महिला संबंधी अपराधों की विवेचना भी करेगी



सीओ स्तुति सिंह व कुलदीप भारद्वाज ने बताया कि शासन के आदेश पर सभी थाना प्रभारियों को निर्देश भेज दिए गए हैं। आगामी तीन दिन में टीम गठन का काम पूरा कर लिया जाएगा और महिला सुरक्षा केंद्रों को सक्रिय कर दिया जाएगा।