Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

भीमनगर की गलियां बनीं जलसागर, लोग परेशान


HALCHAL INIA NEWS

जलनिकासी ठप, अधिकारियों के दौरे के बाद भी हालात जस के तस

हापुड़। नगर के भीमनगर मोहल्ले में जलभराव की समस्या लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित कर रही है। नालियों की सफाई न होने और जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण सड़कों पर पानी भरा हुआ है। हालात ऐसे हैं कि गली-मोहल्लों की सड़कें अब तालाब में तब्दील हो चुकी हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश तो बहुत पहले ही थम चुकी है, लेकिन गलियों से पानी हटने का नाम नहीं ले रहा। कई घरों में पानी घुसने का खतरा बना हुआ है। जलभराव की वजह से बच्चों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। न तो वे गली में खेल पा रहे हैं और न ही स्कूल आसानी से जा पा रहे हैं।



डीएम ने किया था निरीक्षण, फिर भी हाल जस के तस

लगभग दो सप्ताह पहले जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने स्वयं मौके पर पहुंचकर जलभराव का जायजा लिया था। उन्होंने अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए थे और खुद गंदे पानी से होकर गुजरे थे। मगर, स्थिति में अब तक कोई खास बदलाव नहीं हुआ है।

मोहल्लेवासियों ने बताया कि पहले भी उन्होंने कई बार शिकायत की थी, लेकिन केवल आश्वासन ही मिला। जब हालात बेकाबू हो गए तो लोगों ने मजबूर होकर गढ़ रोड पर जाम लगा दिया। प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद जाम हटा, और अगली सुबह डीएम निरीक्षण के लिए पहुंचे थे।



प्रशासन ने बनाई योजना, काम की रफ्तार धीमी

एडीएम संदीप कुमार ने बताया कि समस्या के स्थायी समाधान के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। पंप लगाकर पानी निकासी की कोशिश की गई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से वह व्यवस्था भी ठप पड़ी है। जल्द ही नालों की सफाई और जलनिकासी को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा।

संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ा

इलाके में लंबे समय से जमा पानी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। लोगों को डेंगू, मलेरिया जैसे रोगों का डर सता रहा है। नगरवासियों ने मांग की है कि प्रशासन त्वरित कार्रवाई करे और मोहल्ले को जलजमाव से जल्द मुक्त कराए।