Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

दरोगाओं समेत आरोपियों पर धमकी देने का गंभीर आरोप, विवाद से बढ़ा तनाव


HALCHAL INDIA NEWS

सिंभावली। गांव बैठ निवासी सारिक ने पुलिस प्रशासन को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि विवाद को लेकर आरोपी पक्ष और दो दरोगा उसके परिवार को धमकाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि 17 सितंबर की रात पड़ोस के तीन युवकों ने गाली-गलौज शुरू की, विरोध करने पर उन पर हमला हुआ और गंभीर रूप से घायल हो गए।



सारिक ने बताया कि आरोपी उसके घर तक घुस आए और धारदार हथियार से सिर पर वार किया। बीच-बचाव करने आए परिजनों को भी पीटा गया। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल भी उन पर हमला किया गया था, जिसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। वहीं, दो दरोगा उनके घर पहुंचकर समझौता करने का दबाव बनाने के साथ धमकी भी दे रहे हैं।

सिंभावली के सीओ स्तुति सिंह ने कहा कि अभी तक इस मामले की उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर पुलिस जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।