HALCHAL INDIA NEWS
गढ़मुक्तेश्वर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि युवक आधे घंटे तक क्षतिग्रस्त कार में फंसा रहा। ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकाला गया, जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए मेरठ ले गए।
हापुड़ से अमरोहा की ओर जा रही एक कार जब गांव अठसैनी के पास हाईवे पर पहुंची, तभी अचानक सामने से आए तेज रफ्तार वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सीट पर बैठा युवक अंदर ही फंस गया। तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण और राहगीर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कार के दरवाजे खोलने की कोशिश की, लेकिन खिड़कियां लॉक थीं और बोनट बुरी तरह दबा हुआ था।
लगभग आधा घंटा प्रयास करने के बाद, स्थानीय लोगों ने युवक को किसी तरह बाहर निकाला। इसी दौरान घायल युवक के परिजन भी दूसरी कार से पहुंच गए, जो उसे तुरंत लेकर मेरठ के अस्पताल रवाना हो गए।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Social Plugin