Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की समयसारिणी बिगड़ी, यात्रियों को हुई परेशानी


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़। बुधवार को हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही में गड़बड़ी देखने को मिली। निर्धारित समय से देरी से चल रही ट्रेनों के कारण यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विशेषकर सुबह के समय दिल्ली की ओर जाने वाली अधिकतर ट्रेनें अपने तय समय से पीछे चलती रहीं।



प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज संगम से सहारनपुर को जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस करीब दो घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची। वहीं अमृतसर से सहरसा को जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस लगभग एक घंटे देर से हापुड़ आई। चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस, जो बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल तक जाती है, वह भी एक घंटे की देरी से पहुंची।

इसके अलावा, रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल की ओर आने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस तथा मुरादाबाद से गाजियाबाद को जाने वाली मेमू ट्रेन, दोनों करीब आधा घंटा विलंबित रहीं। वहीं, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से 30 मिनट बाद स्टेशन पहुंची।



हालांकि रेलवे प्रशासन की ओर से देरी का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि संचालन से जुड़ी तकनीकी दिक्कतों या रूट क्लीयरेंस में देरी इसकी वजह हो सकती है।

इस अव्यवस्था के चलते यात्रियों को न केवल प्लेटफॉर्म पर लंबा इंतजार करना पड़ा, बल्कि आगे के सफर के कार्यक्रम भी प्रभावित हुए। स्टेशन पर तैनात रेलकर्मियों ने यात्रियों को स्थिति की जानकारी देकर उन्हें धैर्य बनाए रखने की अपील की।