Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

नवरात्र से पहले ऑटोमोबाइल बाजार में लौटी रौनक, टोकन देकर हो रही गाड़ियों की बुकिंग


HALCHAL INDIA NEWS

हापुड़: त्योहारी सीजन की आहट के साथ ही हापुड़ के ऑटोमोबाइल बाजार में फिर से रफ्तार लौटती नजर आ रही है। 22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्र को लेकर ग्राहकों में वाहन खरीदारी को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोगों ने अभी से अपनी पसंदीदा बाइक, स्कूटी और कारें टोकन मनी देकर बुक करानी शुरू कर दी हैं।



वाहन खरीदारी के लिए नवरात्र बना पहला विकल्प

हर साल की तरह इस बार भी नवरात्र को शुभ मुहूर्त मानते हुए लोग नई गाड़ी लेने की तैयारी में जुट गए हैं। जिले के दोपहिया और चारपहिया शोरूमों पर एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। खास बात यह है कि बाइक, स्कूटी के साथ SUV की मांग में भी इजाफा दर्ज किया जा रहा है।

मनोज चौधरी, जीएम – रोहन ऑटोमोबाइल्स का कहना है,

"इस बार छह से आठ लाख तक की कारों पर 60 से 80 हजार रुपये तक के लाभ की उम्मीद है। ग्राहक एडवांस बुकिंग कर रहे हैं ताकि नवरात्र के पहले दिन डिलीवरी मिल सके।"

जीएसटी दर में कटौती बनी बड़ी वजह

हाल ही में ऑटोमोबाइल पर जीएसटी दर को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। इसका सीधा असर वाहनों की कीमतों पर पड़ा है और यही कारण है कि बाजार में फिर से हलचल देखी जा रही है।



जिले में 50 से ज्यादा डीलरशिप, SUV बना ट्रेंड

हापुड़ में मौजूद 50 से अधिक ऑटो डीलरशिप पर नवरात्र की तैयारी तेज हो गई है। शोरूम संचालकों के मुताबिक,

* 500 से अधिक दोपहिया वाहनों की बुकिंग अब तक हो चुकी है।

* 100 के करीब कारें पहले दिन की डिलीवरी के लिए बुक की गई हैं।

* सबसे ज्यादा मांग SUV और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की है।

ग्राहक उठा रहे ये फायदे:

* बाइक/स्कूटी पर ₹5,000–₹10,000 तक का लाभ

* बेस मॉडल कारों पर ₹60,000–₹80,000 तक का ऑफर

* इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी और अतिरिक्त छूट