HALCHAL INDIA NEWS
हापुड़: बरसात के बाद मौसम में बदलाव के साथ ही बुखार और संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालात ये हैं कि गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मंगलवार को एक युवती बुखार के चलते अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे तुरंत आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया गया।
चिकित्सकों ने समय रहते दी प्राथमिक चिकित्सा
सीएचसी के फिजिशियन डॉ. अशरफ अली के अनुसार,
“युवती को तेज बुखार और गंभीर संक्रमण था। समय पर इलाज मिलने से उसकी स्थिति में सुधार आया है। आवश्यक जांचों के बाद उसे घर भेज दिया गया।”
डॉ. अली ने बताया कि इन दिनों बुखार के साथ बेहोशी, चक्कर और थकावट जैसी शिकायतें आम हो गई हैं। ओपीडी में हर दिन इस तरह के मरीज सामने आ रहे हैं।
मरीजों की भीड़, कई फर्श पर बैठने को मजबूर
मंगलवार को सीएचसी की ओपीडी में 700 से अधिक मरीज पहुंचे, जिनमें बड़ी संख्या में बुखार, डायरिया, त्वचा, आंख और दांत रोग से पीड़ित लोग शामिल थे।
सीएचसी परिसर में मरीजों की भीड़ इस कदर रही कि कई बुजुर्ग लंबी कतार में खड़े नहीं रह सके और फर्श पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।
डायरिया, गले व कान के संक्रमण में बढ़ोतरी
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. संजीव ने बताया कि इन दिनों पेट से संबंधित बीमारियों में भी तेज़ बढ़ोतरी देखी जा रही है।
“डायरिया, आंतों में संक्रमण और पेट दर्द की शिकायतें ज्यादा आ रही हैं। मरीजों को दवाओं के साथ-साथ खानपान में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।”
वहीं ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. मोहिनी सिंह ने बताया कि
“बरसात के चलते गले और कान में संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ गई है। हालांकि, सही समय पर दवा देने से अधिकांश मरीज जल्दी स्वस्थ हो रहे हैं।”
जिला अस्पताल में बुखार के मरीजों की भरमार
दस्तोई रोड स्थित जिला अस्पताल में भी बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अस्पताल में मौजूद करीब 40 बेड पूरी तरह भर चुके हैं।
अस्पताल की सीएमएस डॉ. हेमलता ने बताया कि
“बुखार के बढ़ते मामलों को देखते हुए अतिरिक्त बेड और वार्ड की व्यवस्था की जा रही है ताकि किसी मरीज को इलाज के लिए भटकना न पड़े।”
Social Plugin