Ticker

6/recent/ticker-posts

Header logo

अक्खापुर में बिजली विभाग की टीम से झड़प, उपभोक्ता ने की बदसलूकी


HALCHAL INDIA NEWS

गढ़मुक्तेश्वर। गांव अक्खापुर में बिजली चेकिंग करने पहुंची ऊर्जा निगम की टीम को उपभोक्ता के गुस्से का सामना करना पड़ा। टीम ने जब बकाया बिल न चुकाने पर उपभोक्ता का कनेक्शन काटा, तो उसने हंगामा करते हुए कर्मचारियों से अभद्रता कर दी। मामले की शिकायत कोतवाली में दी गई है, पुलिस जांच में जुटी है।

लोधीपुर सोवन बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता संजय कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देशों के तहत टीम को अक्खापुर गांव में बकायेदारों की सूची के आधार पर बिल वसूली व बिजली चोरी की चेकिंग के लिए भेजा गया था। टीम में संविदाकर्मी भी शामिल थे।



चेकिंग के दौरान एक उपभोक्ता पर काफी पुराना बकाया पाया गया। तय नियमों के अनुसार जब उसका बिजली कनेक्शन काटा गया, तो उपभोक्ता और उसके परिजनों ने नाराज होकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने टीम से अशोभनीय व्यवहार किया।

अवर अभियंता ने बताया कि इस घटना से टीम के कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है। उन्होंने संबंधित व्यक्ति पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

कोतवाली पुलिस ने शिकायत प्राप्त कर ली है और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।